Are you looking for Expected Hindi Question Papers for the West Bengal Board of Secondary Education 2024? Here is the Hindi Question Paper for Class 10, 2024 (Madhyamik). This resource aims to assist you in comprehending the question pattern for the upcoming examinations. It provides Hindi Question Papers for the year 2024. The primary purpose of sharing this expected Question Paper on the blog is to aid Madhyamik students in understanding the question structure. Feel free to download the PDF attachment and print it out. Best of luck!
Madhyamik Expected Question Paper 2024 | Madhyamik Hindi Expected Question Paper 2024 PDF Download | West Bengal Board Class X | Madhyamik Class 10th Expected Question Paper | Madhyamik 2024 Expected Question Paper | Free PDF Download | WBBSE | Edwise Coaching Classes
1. निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुन कर लिखिए । 1 x 17 = 17
(i) कवि किस पर संशय न करने की प्रार्थना करते हैं ?
(क) स्वयं पर
(ख) दुःख
पर (ग) ईश्वर
पर (घ) निखिल मही पर
(ii) हेनरिक सेंकेविच किस पुरस्कार को प्राप्त करने
वाले पोलैण्ड के पहले लेखक थे ?
(क) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(ख) अकादमी
अवार्ड
(ग) नोबेल पुरस्कार (घ) सोवियत भूमि नेहरू पुरस्कार
(iii) रंगय्या को 'मामा' पुकारने वाली लड़की का क्या नाम था ?
(क) पोली (ख) नारिया (ग) गंगा (घ) सोना
(iv) छा गया अंधेरा' का प्रतीक
है -
(क) रात का आगमन (ख)
सूर्यास्त की बेला
(ग) घोर निराशा का आगमन (घ)
असमंजस की स्थिति
(v) 'तासीर' का अर्थ है –
(क) स्वाद (ख) आनंद (ग) प्रभाव (घ) रोचकता
(vi) आत्मत्राण कविता में कवि किस पर जय करने की चाह
रखता है ?
(क) क्रोध (ख) लोभ (ग) छल (घ) दुःख
(vii) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने जो यान हेली के
धूमकेतु के पास भेजा उसका नाम क्या था ?
(क) वीहे (ख) जोतो (ग)
वीनस (घ) नासा
(viii) काशी को किसकी पाठशाला कहा गया है ?
(क) धर्म की
(ख)
संस्कृति की
(ग) संगीत
की (घ) शहनाई
की
(ix)
बैंक के शाखा प्रबंधक थे –
(क) सिन्हा जी
(ख) खन्ना जी (ग) गुप्ता जी (घ) इनमें से कोई नहीं
(x) ‘रश्मिरथी’ का प्रयोग किसके लिए हुआ है?
(क) अर्जुन (ख) कर्ण (ग) दुर्योधन (घ) जयद्रथ
(xi) शाखाओं से टूटकर फूल गिरने लगे - कौन सा कारक
दृष्टव्य है ?
(क) करण कारक (ख) सम्बोधन
कारक (ग) कर्म कारक (घ) अपादान कारक
(xii) परिश्रमी छात्र अवश्य सफल होंगे - कौन सा वाक्य
है ?
(क) सरल वाक्य (ख) मिश्र वाक्य (ग) संयुक्त वाक्य (घ) इनमें से कोई नहीं
(xii) किसके सीधेपन की तुलना लाठी से की गयी है -
(क) सफ़िया की (ख) सुबेदारनी की (ग) अनामिका (घ) नौरंगिया की
(xiv) शनैः - शनैः में कौन सा समास है ?
(क) कर्मधारय समास (ख) द्विगु समास (ग) द्वन्द्व
समास (घ) अव्ययीभाव समास
(xv) हिन्दी में कितने कारक होते हैं ?
(क) 4 (ख) 8 (ग) 6. (घ) 7
(xvi) ‘भारत में हिन्दी बोली जाती है – कौन सा वाच्य है?
(क) कर्तृवाच्य (ख) भाववाच्य (ग) कर्मवाच्य (घ) इनमें से कोई नहीं।
(xvii) अपने हाथों लिखा करेंगे और बेच-बेच कर पैसा
कमायेंगे । - यह कौन सा वाक्य है ?
(क) सरल वाक्य (ख) मिश्र वाक्य (ग)
संयुक्त वाक्य (घ) निषेधात्मक वाक्य
2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं उन्नीस
प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (अधिकतम20-25 शब्दों में) 1x19-19
(i)
‘मोती और धागे' से कौन संकेतित है ?
(ii)
‘मुहब्बत का यह तोहफा चोरी से नहीं जाएगा।‘ – यहाँ किस तोहफे की बात
कही जा रही है?
(iii)
नौरंगिया की आँखों में कैसे सपने हैं ?
(iv)
‘भूधर' किसे कहा गया है ?
(v)
‘तीसरी कसम’ किस प्रकार की कहानी है?
(vi)
लहना सिंह के गाँव के डाक बाबू का नाम क्या था ?
(vii)
धूमकेतु के नाभिक का व्यास कितना हो सकता है ?
(viii)
भंबल दा ने मैट्रीक्युलेशन का फॉर्म कितनी बार भरा था?
(ix) हजार वर्ष की परंपरा कैसे संपन्न होती है ?
(x) पोलिश लोक विश्वास में किसका कुहकना शुभ माना जाता है?+6
(xi)
"तुम राजा हो, मेरे मुल्क को बचाने आये
हो" - ऐसा कौन कहता है?
(xii)
रंगय्या को किसकी बातें अमृत के समान लगीं ?
(xii)
सम्प्रदान कारक किसे कहते हैं ?
(xiv)
ट्रांजिस्टर पर सुबह-सुबह राष्ट्रगान सुनकर कवयित्री क्या करती है?
(xv)
समास की परिभाषा दें।
(xvi)
'नीला है कंठ जिसका अर्थात शिव' - किस समास का
उदाहरण है?
(xvii)
कर्तृ वाच्य किसे कहते हैं?
(xviii)
'धावा करना होगा लेकिन इसी समय' - किस प्रकार
का वाक्य हैं ?
(xix)
अधिकरण कारक किसे कहते हैं ?
(xx)
अपादान कारक की परिभाषा सोदाहरण लिखें ।
(xxi)
मिश्र समास की परिभाषा दीजिए।
(xxii)
भाई-बहन या लम्बोदर का सामासिक विग्रह कर समास का नाम लिखिए।
(xxiii) कर्मधारय समास किसे कहते हैं ?
3. प्रत्येक खण्ड से एक-एक प्रश्न का उत्तर दीजिए।
(अधिकतम 60 शब्दों में)
खण्ड 'क'
(i) 'राम बिन संसै गाँठि न छूटै। काम क्रोध मोह मद
माया, इन पंचन मिलि लूटे।'
(क) उद्धृत काव्यांश का शीर्षक बताइए।
(ख) प्रस्तुत अंश का भाव स्पष्ट कीजिए । 1+2=3
(ii)
"विपदाओं से मुझे बचाओ
यह मेरी प्रार्थना नहीं,
केवल इतना हो करूणामय
कभी
न विपदा में पाऊँ भय”
(क) उक्त अंश के रचनाकार कौन हैं?
(ख) प्रस्तुत पंक्तियों की सप्रसंग व्याख्या कीजिए। 1+2=3
खण्ड 'ख'
(i) क्या मजाल कि ‘जी' और 'साहब' बिना सुने किसी को
हटना पड़े।
(क) पाठ का नाम लिखें ।
(ख) पंक्ति का भाव स्पष्ट करें । 1+2=3
(ii) यह मुहब्बत ही उसका जुनून था।
(क) रचना तथा रचनाकार का नाम लिखें।
(ख) यहाँ किसकी किस मुहब्बत के जुनून के बारे में कहा गया है?
4. प्रत्येक खण्ड से एक-एक प्रश्न का उत्तर दीजिए।
(अधिकतम 150 -200शब्दों में)5+5+5+4=19
खण्ड 'क
(i)
‘आत्मत्राण’ पाठ के अनुसार कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर की ईश्वर के प्रति
भक्ति-भावना पर प्रकाश डालें।
(ii)
'नीड़ का निर्माण फिर-फिर' कविता में निहित
संदेश को स्पष्ट कीजिए।
खण्ड 'ख'
(i)
'उसने कहा था' कहानी के प्रमुख पात्र का
चरित्र-चित्रण करें।
(ii)
‘धावक’ कहानी के आधार पर भंबल दा और अशोक दा में किसका चरित्र आपको
अधिक प्रभावित करता है और क्यों? स्पष्ट कीजिए।
खण्ड 'ग'
(I)
धूमकेतु ओं के बारे में प्राचीन काल में क्या-क्या मान्यताएँ
प्रचलित थीं ? - स्पष्ट कीजिए।
(ii)
बिस्मिल्ला खाँ के व्यक्तित्व के प्रमुख पहलुओं (विशेषताओं) पर
प्रकाश डालिए।
खण्ड 'घ'
(i)
‘दीपदान' के आधार पर सोना की चारित्रिक
विशेषताओं को बताइए।
(ii)
अपने जीवन का दीप मैंने रक्त की धारा पर तैरा दिया है।'- इस कथन के आधार पर पन्ना के चरित्र प्रमुख विशेषता पर प्रकाश डालिए।
5. किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (अधिकतम 150
शब्दों में) 5x2-10
(i)
कर्मनाशा की हार' कहानी के आधार पर भैरों
पाण्डे का चरित्र-चित्रण करें।
(ii)
‘तीसरी कसम’ kaहानि के शीर्षक कि सार्थकता पर
अपने विचार प्रस्तत कीजिए।
(iii) 'जाँच अभी जारी है' शीर्षक कहानी के आधार पर अपर्णा के संघर्षात्मक प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए उसके चरित्र की विशेषताएँ बताए।
6. किसी एक विषय पर निबंध लिखिए। (अधिकतम 400 शब्दों में) 10x1 = 10
(i)
जनसंख्या विस्फोट
(ii)
अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम
(iii)
स्वच्छता एवं विद्यार्थी
(iv)
इंटरनेट: वरदान या अभिशाप
7. हिन्दी अनुवाद कीजिए।
Time
is everything" said Napolean the great. It is more valuable than money. It
is worthier than health. It is greater than honour. We get all these things if
we have time and if we utilise it properly. Time and tide wait for none.
8. किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए । (अधिकतम 150
शब्दों में) 5x1=5
(i)
भारत के चंद्रयान-3 अभियान कि सफलता पर दो मित्रों में हुई
वार्तालाप लिखिए।
(ii) उड़ीसा के बालासोर में घटित रेल दुर्घटना पर समाचार पत्र में छपने के लिए एक प्रतिवेदन लिखो।
Thank you. Share with your friends.