Madhyamik Physical Science Paper | Download PDF | भौतिक विज्ञान 2020 | Madhyamik Class 10th Question Paper | Madhyamik 2020 Question Paper | Free PDF Download | WBBSE | Madhyamik Physical Science Question Paper 2020 PDF Download
(If you don't have any PDF reader first CLICK HERE to download Adobe PDF Reader to View/Download the files)
विभाग
'क'
1. बहुविकल्पीय प्रश्न । प्रत्येक प्रश्न के नीचे उत्तर के रूप में चार
विकल्प दिया गया है। जो सटीक हों उन्हें लिखिए :1x15
1.1. निम्नलिखित
गैंसों में कौन ओजोन परत में ओजोन को नष्ट करने में सहायक नहीं है ?
(a) NO (b) NO2
(c) CFC (d) CO2
1.2. STP पर किसी
आदर्श गैस के 11.2 लीटर के लिए PV का
मान कितना होगा ?
(a) 2 RT (b) RT
(c)0.5RT (d)
11.2RT
1.3. नीचे दिये
गये रासायनिक समीकरण के अनुसार
CH,+20, CO, + 2H,O 4. 10 मोल CH, को जलाने के लिये STP पर आक्सीजन का कितना आयतन लगेगा ?
(a) 448 L (b) 224 L
(c) 44.8 L (d) 22.4 L
1.4. नीचे दिये
गये पदार्थों में किसकी उष्मीय चालकता सबसे अधिक होगी ?
(a) चाँदी (b) हीरा
(c) ताँबा (d) एलुमिनियम
1.5. यदि एक लाल
किरण पुंज एवं एक बैंगनी किरणपुंज किसी प्रिज्म के आनंततल पर वायु माध्यम से समान
कोण पर आपतित होती है और क्रमशः वर्तन कोण। और V बनाती हैं
तो निम्नलि खेत में कौन सही है ?
(a)r=v (b)r= 1/V
(c) r> v (d)r<v
1.6. एक अवतल
दर्पण के वक्रता केन्द्र पर प्रकाश का एक बिन्दु स्रोत रखा गया है इस स्रोत से
दर्पण पर आपतित एवं दर्पण से परावर्तित किरण के बीच विचलन कोण का मान होगा
(a)0° (b) 180°
(d) 360° (c) 90°
1.7. विद्युत
आवेश से सम्बन्धित कूलम्ब का नियम लागू होता है जब दोनों आवेश -
(a) एक बिन्दु,
एक गोल आकृति हो (b) दोनों गोलक आकृति हो
(c) एक बिन्दु हो,
एक वर्द्धित हो (d) दोनों बिन्दु हो
1.8. फ्यूज तार
की विशेषताएं हैं
(a) उच्च
प्रतिरोध, उच्च गलनांक (b)
निम्न प्रतिरोध, निम्न गलनांक
(c) निम्न
प्रतिरोध, उच्च गलनांक (d) उच्च
प्रतिरोध, निम्न गलानांक
1.9. कण में
उपस्थित हैं -
(a) एक प्रोटान,
एक न्यूट्रान (b) एक प्रोटान
(c) दो प्रोटान,
दो न्यूट्रान (d) एक इलेक्ट्रान
1.10. निम्नलिखित
में कौन तत्वों का आवर्त्तगुण नहीं है ?
(a) घनत्व (b) गलनांक
(c) क्वथनांक (d) रेडियो
सक्रियता
1.11. निम्नलिखित
यौगिकों में किसमें अणु का अस्तित्व नहीं है?
(a) हाइड्रोजन
क्लोराइड (b)
कैल्शियम आक्साइड
(c) मीथेन (d) अमोनिया
1.12. Cu इलेक्ट्रोड
के प्रयोग से CusO4 घोल के विद्युत विश्लेषण में
निम्नलिखित में कौन कथन सहीं है?
(a) कैथोड की
मात्रा घटती है (b)
एनोड की मात्रा बढ़ती है
(c) घोल में CuSO4
की सान्द्रता घटती है (d)
घोल मेंCusO4की सान्द्रता
अपरिवर्तित रहती है
1.13. सोडियम
नाइट्रोप्रुसाइड के क्षारीय जलीय घोल में H, S गैस प्रवाहित
करने पर कौन रंग उत्पन्न होता है।
(a) बैंगनी (b) नारंगी
(c) गहरा नीला (d) हरा
1.14. लोहे के
अयस्क रेडहेमेटाइट का सूत्र है
(a) FeO (b) Al2O3.H2O
(c) Fe3O4 (d) FeCO3
1.15. निम्नलिखित
में से किस यौगिक के साथ जलीय NaHCO3की
प्रतिक्रिया से CO2 उत्पन्न होती है
(a) CH3CH2OH (b) CH3CHO
(c) CH3COCH3 (d) CH3COOH
विभाग
'ख'
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (विकल्प प्रश्नों पर ध्यान दें)
2.1. कोलबेड से कौन सी ईंधन गैस प्राप्त की जाती है ?
अथवा, वायु में उपस्थित उस गैस का नाम बताइये जिसकी मात्रा में वृद्धि वैश्विक
उष्णता का कारण है ?
2.2. एक ऊर्जा श्रोत का नाम लिखिए जो स्थितिशील वृद्धि एवं विकास के लिए प्रयोग
किया जाता है।
2.3. नीचे दिया गया कथन सत्य या असत्य है, लिखिए। निश्चित
तापक्रम एवं दबाव पर किसी बन्द पात्र में रखी गयी गैस के अणुओं का वेग समान होता
है।
2.4. चार्ल्स के नियम के अनुसार V और T के बीच ग्राफ की प्रकृति क्या होगी ?
2.5. निम्नलिखित कथन सत्य या असत्य है, लिखिए -
ताँबा, इनवर और लोहे में लोहे का रेखीय प्रसार गुणांक सबसे कम होता है।
अथवा, आयतन प्रसार गुणांक की इकाई क्या है ?
2.6. गोलीय दर्पण के ध्रुव का क्या अर्थ है?
2.7.
x-किरण का एक उपयोग लिखिए ।
2.8. एक यन्त्र का नाम लिखिए जिसमें विद्युत ऊर्जा यान्त्रिक ऊर्जा में
परिवर्तित होती है।
2.9. घरेलू परिपथ में लाइव वायर के अतिरिक्त अन्य दो तार कौन-कौन हैं ?
2.10. न्यूक्लियर रीएक्टर में किस प्रकार की नाभिकीय क्रिया ऊर्जा उत्पन्न करती
है ?
अथवा, एक प्राकृतिक रेडियोधर्मी तत्व का उदाहरण दीजिए ।
2.11. बायें स्तम्भ को दायें स्तम्भ से मिलाइये:
बायाँ
स्तम्भ
2.11.1
एक ट्रान्स्यूरेनिक तत्व
2.11.2
एक आदर्श तत्व
2.11.3
धातुई आक्साइड के कार्बन अवकरण द्वारा प्रस्तुत
2.11.4
मिस्रधातु पीतल में वह धातु जिसकी प्रतिशत मात्रा दूसरी धातु की
तुलना में अधिक हो
दायाँ
स्तम्भ
(a) किष्टान (b) नेष्च्यूनियम(c) ताँबा(d)
जस्ता
2.12. क्लोरोफार्म एवं सोडियम क्लोराइड में से कौन जल में घुलनशील नहीं है ?
2.13. एक धातु का नाम लिखिए जिसका निष्कर्षण विद्युत विश्लेषण विधि से किया जाता
है।
अथवा, पीतल के चम्मच पर चाँदी का विद्युत लेपन करने के लिए कौन ऐनोड होता है ?
2.14. विद्युत विश्लेषण में किस ऊर्जा से रासायनिक क्रिया होती है ?
2.15. उपयुक्त लिटमस पेपर की सहायता से दिखाइये कि अमोनिया का जलीय घोल क्षारीय
प्रकृति का होता है।
अथवा, रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
NaOH +
H2S_______+ H2O
2.16. यूरिया का एक उपयोग लिखिए ।
2.17. प्रोपेनोन (propanone) का संरचनात्मक सूत्र लिखिए।
अथवा, बोहलर ने सर्वप्रथम प्रयोगशाला में एक अकार्बनिक यौगिक से एक कार्बनिक
यौगिक प्रस्तुत किया। वह कार्बनिक यौगिक कौन है ?
2.18. एक विघटनशील प्राकृतिक बहुलक का उदाहरण लिखिए।
(Full Paper Link Below)
Thank you. Share with your friends.