Madhyamik Physical Science Paper | Download PDF | भौतिक विज्ञान 2018 | Madhyamik Class 10th Question Paper | Madhyamik 2018 Question Paper | Free PDF Download | WBBSE | Madhyamik Physical Science Question Paper 2018 PDF Download
(If you don't have any PDF reader first CLICK HERE to download Adobe PDF Reader to View/Download the files)
MADHYAMIK PHYSICAL SCIENCE 2018
1. बहुविकल्पीय
पश्न । प्रत्येक प्रश्न के नीचे उत्तर के रूप में चार विकल्प दिया गया है। जो सटीक
हों उन्हें लिखिए :
1X15
1.1. निम्न
में से किस ग्रीन हाउस गैस का वैश्विक उष्णता के पति सबसे अधिक योगदान है ?
(a) N2O (b) CH4
(c) Co2 (d) H2O
1.2. बॉयल
के नियम के अनुसार कौन सा PV- P ग्राफ है?
1.3. यदि
एक कार्यन युक्त गैसीय पदार्थ का वाष्प घनत्व 13 है, निम्न में से कौन सा इसका अणुसूत्र हो सकता है?
(a) CO2 (b) C2H4
(C)C2H6 (d)C2H2
1.4. एक
ठोस के रेखीय प्रसार गुणांक की इकाई है-
(a) m (b) M-1
(c) 0C-1 (d) 0C
1.5.एक
पतले उत्तल लेंस के प्रकाशीय केन्द्र एव फोकस के बीच एक वस्तु रखी गयी है वस्तु के
परतिबिम्य ी प्रकृति कौन है?
(a) वास्तविक
और उल्टा (b)
काल्पनिक और उल्टा
(c) वास्तविक
और सीधा (d) काल्पनिक
और सीधा
1.6. जब एक
प्रकाश किरण किसी पारदर्शक काँच के गुटके के ऊपर लम्बवत् आपतित होती है तो उसका विचलन कोण क्या होगा?
(a) 0° (b) 180°
(c) 30° (d) 90°
1.7. निम्नलिखित
इकाइयों में कौन सी प्रतिरोध की S.I. इकाई है?
(a) वोल्ट (b) एम्पीयर
(c) कूलम्ब (d) ओम
1.8. घरेलू
विद्युत परिपत्र में फ्युजतार निम्न में से किससे जुड़ा होता है?
(a) अर्थ
लाइन (b) लाइव लाइन
(c) उदासीन लाइन (d) लाइच एवं उदासीन दोनों लाइन
1.9. रेडियोएक्टिव
तत्व से निर्गत B- किरण है-
(a) इलेक्ट्रानों
का समूह (b) प्रोटानों
का समूह
(c) न्यूट्रानों
का समूह (d) विद्युत
चुम्बकीय तरंग
1.10. दीर्घ
आवर्त सारणी में कितने वर्ग है?
(a) 7 (b) 8
(c) 9 (d) 18
1.11. नीचे
दिये गये किस यौगिक के गठन में अष्टक नियम मान्य नहीं है?
(a) NaCI (b) LiH
(c) KCL (d) CaO
1.12. निम्न
में से कौन विद्युत धारा प्रवाहित कर सकता है?
(a) पिघला NaCI `(b) द्रव HCI
(c) ठोस NaCI (d) ग्लूकोज के जलीय घोल
1.13. कापर
सल्फेट के जलीय घोल में जब अधिक मात्रा में द्रव अमोनिया मिलाया जाय तो उत्पन्न घोल रंग क्या होगा?
(a) पीला (b) हरा
(c) गहरा
नीला (d) भूरा
1.14. किस
मिश्र धातु में जिंक उपस्थित है?
(a) काँसा (b) पीतल
(c) ब्रांज
(d)ड्यूरालुमिन
1.15. नीचे
दिये गये में से कौन संतृप्त हाइड्रोकार्बन है?
(a) C3H6 (b) C2H4
(c) C2H2 (d) C2H6
विभाग 'ख'
2. निम्नलिखित
प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
2.1. बायोगैस
का एक उपयोग उल्लेख कीजिए।
अथवा, ओजोन स्तर में ओजोन के विघटन में NO
की क्या भूमिका है?
2.2. चारकोल,
पेट्रोल एवं इथेनाल में कौन जीवाश्म ईंधन है?
2.3. चार्ल्स
नियम के अनुसार स्थिर दबाव पर किस तापक्रम पर किसी आदर्श गैस का आयतन शून्य होगा।
2.4. PV=W/M RT समीकरण में M की इकाई क्या है? (संकेतों का व्यवहृत अर्थ है)
2.5. निम्नलिखित
कथन 'सत्य' या ‘असत्य'
है?
किसी द्रव का वास्तविक
प्रसार, द्रव जिस
पात्र में रखा गया है, उस पात्र के प्रसार पर निर्भर करता
है।
अथवा, लोहा, इन्वर,
ताँबा में से किसका रेखीय प्रसार गुणाँक सबसे कम है?
2.6. प्रकाश
किरण का विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाते समय आपतन कोण और वर्तन कोण में कौन बड़ा
होगा?
2.7. मोटरगाड़ी
के वियूफाइन्डर में कौन दर्पण प्रयोग किया जाता है?
2.8. किसी
अर्द्धचालक का प्रतिरोध तापक्रम में वृद्धि से कैसे परिवर्तित होती है?
2.9. डायनामों
में किस प्रकार की ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है?
2.10. a, B एवं-किरणों को भेदन क्षमता के बढ़ते क्रम में सजाइये।
अथवा, सूर्य की ऊर्जा का श्रोत किस
प्रकार की नाभिकीय क्रिया है?
2.11. दायें
स्तम्भ को बायें स्तम्भ से मिलाइये:
बायाँ स्तम्भ
2.11.1 एक
क्षारीय धातु
2.11.2 एकतत्व
जिसका धनायन लोहे में मोर्चा की वृद्धि करता है
2.11.3 हेमेटाइट
से निष्कर्षित
2.11.4 सबसे
अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व
दायाँ स्तम्भ
(a) F (b) Fe (c) K (d) Ci
2.12. CaO में
किस प्रकार का रासायनिक बन्धन है?
2.13, ताँबे
के चम्मच पर चाँदी का लेप करने के लिए कौन कैथोड प्रयुक्त होता है?
अथवा, एक यौगिक का उदाहरण दीजिए जिसका
जलीय घोल दुर्बल विद्युत विश्लेष्य हो।
2.14. विद्युत्
विश्लेषण में किस इलेक्ट्रोड को कैथोड कहा जाता है?
2.15. द्रव
अमोनिया का एक उपयोग लिखिए।
अधवा, एलुमिनियम क्लोराइड के जलीय घोल
के साथ अमोनिया का जलीय घोल मिलाने पर उत्पन्न
उपक्षेप का सूत्र लिखिए।
2.16. प्रयोगशाला
में नाइट्रोजन बनाते समय अमोनियम क्लोराइड के जलीय घोल के साथ किस यौगिक का जलीय
घोल मिश्रित करके गर्म किया जाता है?
2.17. CH3CH2CHO
का IUPAC नाम लिखिए।
अथवा, CH3 CH2 CH2OH
के स्थिति समावयव का संरचनात्मक सूत्र लिखिए।
2.18. पाली
(टेट्राफ्लोरोइथिलीन) का एक उपयोग लिखिए
|
(Full Paper Link Below)
Thank you. Share with your friends.