Life Science(X)
F.M.:90
Set –1
विभाग 'क'
1.
सही उत्तर का चुनाव करते हुए वाक्य को पूरा कीजिए (कोई
पाँच): 1x5=5
(i)
स्क्लेरा(Sclera) कहाँ उपस्थित होता है?
(a) जीभ (b) त्वचा (c) आँख (d) कान
(ii) निम्न में से किस ग्रंथि से
थायराक्सिन हॉरमोन का स्राव होता है?
(a) थायरायड (b) टेस्टीस (c) एड्रीनल, (d) पीयूष
(iii) मिटोसिस कोशिका विभाजन की किस
अवस्था में केंद्रक झिल्ली गायब हो जाती है?
a) Metaphase, b) Prophase, c) Telophase, d) Anaphase.
(iv) इनमें से किस जन्तु में बिना
निषेचन के हीं मादा अण्डकोशिका से एक नए जीव की उत्पत्ति होती है?
a) मेढक b) मधुमक्खी
c) कबूतर d) मटर .
(v) “योग्यताम की अतिजीविता” सिद्धान्त सर्वप्रथम किसने दिया?
a) Mendel, b) Lamarck, c) Darwin, d) Weissmann.
(vi) कैक्टस का कौन सा अंग काँटों में
अनुकूलित हुआ है??
a) तना b) पत्तिc)
जड़ d) पुष्प.
(vii) किस प्रकार का सूक्ष्म जीव कलरा
(Cholera) रोग उत्पन्न करता है?
a) Bacteria,
b) Virus, c) Protozoa, d) Fungi.
2. किन्हीं दस प्रश्नों के एक-एक वाक्य में
उत्तर दो: 1x10=10
(i) आँख के उपचार में
किस एल्कलायड
का उपयोग
होता है
?
(ii) मानव शारीर
में यूरिया
का संश्लेषण
कहाँ होता
है
?
(iii) गर्म वस्तु से उंगली का हटना किस प्रकार
की प्रतिवर्ती क्रिया है?
(iv) मूत्र निर्माण में सहायक हॉरमोन का नाम
बताओ।
(v) यदि एक संकर लंबे पौधे का संकरण एक शुद्ध
बौने पौधे के साथ कराया जाए तो F1 पीढ़ी में संकर लंबे पौधे
कितने प्रतिशत होंगे?
(vi) अमीबा मे द्विखंडन किस प्रकार का कोशिका
विभाजन है?
(vii) पौधों में वर्धी प्रजनन का एक उदाहरण दे।
(viii) मिठाई के दुकान से खरीदे गए किस खाद्य
में ‘लैक्टोबैसिलस’ पाया जाता है?
(ix) दोनों अलैंगिक प्रजनन और यौन प्रजनन करने
वाले एक जानवर का नाम लिखो।
(x) समवृति अंग का एक उदाहरण दो।
(xi) उस नाइट्रोजनयुक्त क्षार का नाम लिखो जो
केवल RNA में होता है DNA में नहीं।
(xii) एक लाभकारी वाइरस का नाम बताओ।
(xiii) किस कवक के कारण गेहूं मे ‘Black
rust’ नामक रोग होता है?
3. किन्हीं छः प्रश्नों के उत्तर दीजिए :- 2x6=12
(i) वेस्टिबुलर अंग कहाँ अवस्थित होता है? इसका क्या कार्य है?
(ii) जन्तु कोशिका विभाजन में यदि
साइटोकाइनेसिस की क्रिया न हो तो क्या होगा?
(iii) “योग्यतम की अतिजीविता” से क्या समझते
हो?
(iv) मानव शारीरिक कोशिका में कितने प्रकार के
क्रोमोसोम पाए जाते है? प्रत्येक प्रकार के क्रोमोसोम की
संख्या कितनी होती है?
(v) कैक्टस के जड़ और तना की एक-एक अनुकुलनगत
विशेषता लिखिए।
(vi) “प्राकृतिक
चुनाव" क्या है?
(vii) गैंगलियान क्या है? मेनिंजेस (Meninges) क्या है?
(viii) मादा मच्छर द्वारा फैलाये जाने वाले एक
वाइरस संबंधी और एक प्रोटोजोआ संबंधी रोग का नाम लिखो। ।
4. किन्हीं दस प्रश्नों के उत्तर दो: 3x10=30
(i) पौधों में उत्सर्जन की तीन विधियों का
वर्णन करो।
(ii) एक्सान तथा डेंड्रान में दो रचनात्मक तथा
एक क्रियात्मक अंतर लिखो।
(iii) मध्य कर्ण के भागों का नाम लिखो। सुनने
में कान के पर्दे (Ear-Drum) की क्या भूमिका है? 2+1
(iii) जीवों के मध्य "अस्तित्व के लिए
संघर्ष" कितने प्रकार से होता है?
(iv)
मेंडल द्वारा किए गए मटर के एक संकरण प्रयोग से प्राप्त निष्कर्ष के अनुसार
‘प्रभावी’ और ‘अप्रभावी’ लक्षण को संक्षेप मे समझाइए।
(v) कमल के जलीय अनुकूलन संबंधी एक तना तथा दो
पत्ता की विशेषता लिखो।
(vi) पौधों मे मिटोसिस विभाजन को एनेस्ट्रल (Anastral) मिटोसिस विभाजन क्यों कहते हैं? पौधो और जंतुओं के
साइटोकाइनेसिस में दो अंतर बताओ। 1+2
(vii) मेंडल द्वारा मटर के चुनाव का तीन कारण
बताओ।
(viii) लैंगिक और अलैंगिक प्रजनन में तीन अंतर
बताओ।
(ix) हेपेटाइटिस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति
मे फैलाने के दो माध्यम बताओ। इस बीमारी से ग्रसित होने से बचने का एक उपाय बताओ। 2+1
(x) एलिल क्या है? पादप
और जन्तु के माइटोसिस विभाजन में दो अंतर बताओ। 1+2
(xi) आपके इलाके में मलेरिया फैल गया है।
मलेरिया रोक-थाम अभियान” का सदस्य होने के नाते किस प्रकार
आप रोकथाम, इलाज, सावधानी संबंधी क्या
जानकारी लोगों को देंगे।
(xii) जीन क्या है?
कोशिका विभाजन में इंटरफेज अवस्था (Interphase Stage) से क्या समझते हो? 1+2
(xiii) मटर के पौधे की परीक्षा के लिए मेंडल द्वारा
चुने गए तीन विपरीत लक्षण का उल्लेख कीजिए। ? 1+2
(5 से 11 तक के प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
)
5. नेफ़्रान क्या है? आवश्यक पदार्थों के पुनः अवशोषण के पश्चात किडनी से नाइट्रोजनयुक्त पदार्थों
के निष्कासन की विधि का संक्षेप में वर्णन करो। उत्सर्जन मे फेफड़ो की क्या भूमिका
है? 1+3+1
6. किस हॉरमोन को "आपातकालीन
हॉरमोन (Emergency hormone)" कहते हैं तथा क्यों? जिबरेलिन का स्रोत तथा दो कार्य लिखिए। 2+3
7. मेंडल के द्विसंकर संकरण की सहायता से आनुवंशिकता के
दूसरे नियम की व्याख्या कीजिए।
यदि एक शुक्राणु (Sperm) X-क्रोमोसोम के साथ किसी अंडाशय मे निषेचित हो, तो इस युग्मन से उत्पन्न संतान का लिंग क्या होगा?
4+1
8. 'क्रोमैटिड्स' तथा 'सेंट्रोमीयर' की परिभाषा लिखो। प्रोकैरियोटिक तथा
यूकैरियोटिक कोशिका में तीन अंतर बताओ। 3+2
9. क्रम विकास
के प्रमाण
के रूप
में विभिन्न
मेरुदंडी प्राणियों
के हृदय
के तुलनात्मक
अध्ययन का
वर्णन करो।
10. Hormone तथा Enzyme में तीन अंतर बताओ। तंत्रिका तंत्र
का दो कार्य लिखो। 3+2
11. निम्नलिखित अंगों के अनुकूलन संबंधी महत्व बताइए:- 1x5
(a)
कबूतर की वायुथैली (b) मछली के शल्क (c) कमाल का बीज (d) रोहू का गलफड़ (e) सुंदरी का पत्र सतह (leaf surface)।
विभाग 'ग'
(किसी एक प्रश्न का उत्तर दो)
12. मानव नेत्र गोलक के अनुधैर्य काट का एक आदर्श चित्र
अंकन कीजिए और निम्नलिखित अंगों का नामांकन कीजिए:
(a) कार्निया (b)
स्क्लेरा (c) कोरायड (d) लेंस (e) रेटिना (f) अंध बिन्दु 5+3=8
13. एक नेफ़्रान का स्वच्छ तथा वैज्ञानिक चित्र अंकन कर
निम्न भागों को दर्शाइए।
(a) अंतर्वाही धमनिका (b) ग्लोमेरूलस (c) Bowman’s Capsule (d) निकटवर्ती कुंडलित नलिका (e) हेनेल का लूप (f) दूरवर्ती कुंडलित नलिका। 5+3=8