Time: 3:00 Hr. Life Science(X) F.M.:90
Set –2
विभाग 'क'
1.
सही उत्तर का चुनाव करते हुए वाक्य को पूरा कीजिए (कोई
पाँच): 1x5=5
(i) "फिलोसोफिक जूलोजिक (Philosophic Zoologique)" नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) वाइसमैन (b) लैमार्क
(c) डार्विन (d) डी-व्रीस ।
(ii) जीभ के पश्च भाग से किस स्वाद की अनुभूति
होती है?
(a) खट्टा (b) मीठा (c) नमकीन (d) तीखा
(iii) एक
संकर
लम्बे
मटर
के
पौधे
को
एक
विशुद्ध
लंबे
मटर
के
पौधे
से
संकरण
कराने
पर
F1 पीढ़ी में
संकर
लम्बे
पौधे
कितने
प्रतिशत
होंगे?
(a) 25% (b) 50% (c) 75% (d) 100%
(iv) इनमें से कौन नाइट्रोजन विहीन है?
(a) रेसरपाइन (b) रेज़िन(c) कैफीन (d) मार्फीन
(v)
एंटअमीबा नामक सूक्ष्मजीव है-
(a)
विषाणु (Virus) (b) जीवाणु (Bacteria)
(c) कवक (d) प्रोटोज़ोआ
(vi) वाह्य निषेचन होता है -
(a) कीट में (b) अमीबा
में (c) मनुष्य में (d) टोड में
(vii) सेंट्रोमीयर उपस्थित होता है -
(a) जीन पर (b) सेण्ट्रोज़ोम
पर (c) क्रोमोज़ोम पर (d) कक्लिया पर
2. किन्हीं दस प्रश्नों के एक-एक वाक्य में
उत्तर दो: 1x10=10
(i) उच्च रक्तचाप के उपचार में
किस उत्सर्जी पदार्थ का उपयोग होता
है
?
(ii) कौन सा हॉरमोन बीजों के अंकुरण में सहायक
है
?
(iii) लैंगिक प्रजनन की इकाई क्या है ?
(iv) कबूतर का डैना किस अंग का रूपान्तरण है ?
(v) भोजन देखकर लार टपकना किस प्रकार की
प्रतिवर्ती क्रिया है?
(vi) वंशागति में 'Tt'
चिन्ह द्वारा क्या प्रदर्शित किया जाता है?
(vii) BCG टीका द्वारा
किस रोग का इलाज किया जाता है?
(viii) बेकरी उद्योग (Bakery Industry) में किस फंगस का उपयोग किया जाता है ?
(ix) एक गैसीय उत्सर्जी पदार्थ का नाम बताओ।
(x) सरीसृप और पक्षी के बीच की संयोजी कड़ी
क्या है?
(xi) कैक्टस के शरीर में जल संचयकारी अंश का
नाम क्या है ?
(xii) ICSH का पूरा नाम
लिखो ।
(xiii) बुलबिल किस प्रकार का प्रजनन है?
3. किन्हीं छः प्रश्नों के उत्तर दीजिए :- 2x6=12
(i) हॉरमोन तथा विकर (Enzyme) में दो अंतर लिखो ।
(ii) पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि क्यों
कहते है ?
(iii) मूत्र में उपस्थित एक जैविक तथा एक
अजैविक उपादान का नाम लिखो ।
(iv) समजात अंग तथा समवृति अंग में दो अंतर
स्पष्ट करें।
(v) मेंडल का पृथक्करण का नियम लिखो ।
(vi) नेफ्रान के किस अंश में जल का पुनः
अवशोषण होता है? इस प्रक्रिया में कौन सा हॉरमोन सहायता करता
है ?
(vii) जलीय अनुकूलन में रोहू के पखनों की क्या
भूमिका है?
(viii) अनुकूलन तथा क्रम विकास के बीच क्या
संबंध है?
4. किन्हीं दस प्रश्नों के उत्तर दो: 3x10=30
(i) जीवित जीवाश्म किसे कहते हैं? एक प्राणी तथा एक उद्भिद जीवित जीवाश्म का नाम लिखो।
(ii) उद्भिद और प्राणी साइटोकाइनेसिस में तीन
अंतर लिखो।
(iii) मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए मटर के बीज
का चुनाव हीं क्यों किया? तीन कारण बताओ।
(iv) शब्द ग्राहक अंतःकर्ण के किस भाग में स्थित होता है? यह भाग मनुष्य की सनने की अनुभूति में किस प्रकार सहायता करता है?
(v) कृषि क्षेत्र में हॉरमोन का तीन व्यवहारिक
प्रयोग बताओ।
(vi) मध्यकर्ण की तीन अस्थियों का नाम लिखो।
कर्णपटह से शब्द तरंग किस प्रकार अंतःकर्ण तक पहुँचता है,
तीर चिन्ह की सहायता से दिखाओ। 1+2
(vii) न्यूक्लियर ऑर्गनाइज़र (Nuclear Organizer) किसे कहते हैं ? RNA का क्या कार्य है?
(viii) पौधों में अटसरजी पदार्थ के निष्कासन
की तीन विधियों का वर्णन करो।
(ix) रक्त के माध्यम से संचारित दो रोगों का
नाम बताओ। प्रतिरक्षा (Immunization) किसे कहते है? 2+1
(x) यदि किसी पौधे में क्रोमोज़ोम की संख्या 2n=24
हो तो उसके पत्तों, शुक्राणु तथा अंड कोशिका में
क्रोमोज़ोम की संख्या कितनी होगी?
(xi) लैटेक्स का उत्स तथा दो आर्थिक महत्व
लिखो।
(xii) लैमार्क के अनुसार नई जातियों की
उत्पत्ति किस प्रकार होती है?
(xiii) अवशेषी अंग स क्या समझते हो? पौधों के एक अवशेषी अंग का उदाहरण दो।
विभाग 'ख'
(5 से 11 तक के प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
)
5. कोशिका चक्र की S-दशा
का क्या महत्व है? मिओसिस कोशिका विभाजन का तीन महत्व उल्लेख
करो। 2+3
6. अनुकूलन का दो उद्देश्य लिखो। कैक्टस के तने और पट्टियों
में हुए अनुकूलन संबंधी बदलाव को लिखो। 2+3
7. ईस्ट्रोजेन तथा टेस्टोस्टेरोन हॉरमोन के उत्स का उल्लेख
करो। टेस्टोस्टेरोन को स्थानीय हॉरमोन क्यों कहा जाता है? नारियल के दूध में कौन सा हॉरमोन पाया जाता है? 2+2+1
8. हवा में उड़ने के लिए कबूतर की तीन अनुकूलन संबंधी
विशेषताओं को लिखो। मछली के गमन में मायोटोम पेशियों का क्या महत्व है? 3+2
9. काला बाल वाला गिनिपिग प्रभावी तथा सफ़ेद बाल वाला
गिनिपिग अप्रभावी है। यदि दो संकर काले गिनिपिग में संकरण कराया जाए तो परिणाम
चेकर बोर्ड की सहायता से दिखाओ। मनुष्य के कन्या संतान की उत्पत्ति में किस प्रकार
के युग्मक का मिलन होता है? 3+2
10. मक्खी तथा मच्छर से उत्पन्न दो-दो रोगों का नामोल्लेख
कीजिए। यीस्ट को उपकारी कवक (Fungus)
क्यों कहा जाता है? आमाशय के रोग के लिए जिम्मेदार प्रोटोज़ोआ
का नाम लिखो।
2+2+1
11. क्रम विकास
के प्रमाण
के रूप
में विभिन्न
मेरुदंडी प्राणियों
के हृदय
के तुलनात्मक
अध्ययन का
वर्णन करो।
2+2+1
11. क्रम विकास
के प्रमाण
के रूप
में विभिन्न
मेरुदंडी प्राणियों
के हृदय
के तुलनात्मक
अध्ययन का
वर्णन करो।
विभाग 'ख'
(किसी एक प्रश्न का उत्तर दो)
12. एक नेफ़्रान का स्वच्छ तथा वैज्ञानिक चित्र अंकन कर
निम्न भागों को दर्शाइए।
(a) अंतर्वाही धमनिका (b) ग्लोमेरूलस (c) Bowman’s Capsule (d) निकटवर्ती कुंडलित नलिका (e) हेनेल का लूप (f) दूरवर्ती कुंडलित नलिका।
13. जन्तु कोशिका में माइटोसिस कोशिका विभाजन की प्रोफेज और मेटाफेज अवस्था का
साफ-स्वच्छ चित्र बनाकर प्रत्येक अवस्था के दो भागों का नामांकन कीजिए। 3+3+2